बिहार में तीन डिप्टी कलेक्टर का ट्रांसफर, बिहार कारा के 8 अधिकारियों को बनाय गया जेल सुपरिटेंडेंट

 

बिहार में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नालंदा, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय के वरीय उप समाहर्ता का पटना में तबादला किया गया है. डिप्टी कलेक्टर का तबादला कर दिया गया है. इन तीनों अधिकारियों की सेवा को नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंपी गई है. तीनों अधिकारियों को पटना नगर निगम के अधीन किया गया है.

गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

वही पटना से 8 अफसरों को जेल सुपरिटेंडेंट बनाया है. गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. गृह विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये सभी अफसर बिहार कारा सेवा के काराधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे. गृह विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 63 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को जेल सुपरिटेंडेंट बनाया गया है.