बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। माधव ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में सेल्फ़ी प्वाइंट बनाने का निर्देश यह दर्शाता है कि माननीय प्रधानमंत्री जी कितने आत्ममुग्ध हो चुके हैं । यहीं नहीं वे आत्ममुग्धता की सीमा लांघ चुके हैं । प्रधानमंत्री जी दरअसल स्वयं को बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे। कैमरे के प्रति उनकी आसक्ति चरम पर है, जो उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है।
हिटलर की याद जनता को दिला रहे पीएम
पीएम मोदी नार्थ कोरिया के किम जोंग की तरह व्यवहार कर रहे और हिटलर की याद जनता को दिला रहे है। माधव ने कहा कि जनता को सेल्फ़ी से नहीं मुद्दों से मतलब है, विकास से मतलब है, आपसी भाईचारे से मतलब है, इस तरह की हरकतों से नही
You must be logged in to post a comment.