बिहार में करीब एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन एक साल पहले से ही सियासी पाला बदल का खेल शुरू हो गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-तेजस्वी को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. आरजेडी के एक बड़े नेता कुछ ही दिनों में जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.
जेडीयू सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और लंबे समय तक बिहार सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक पाला बदलने जा रहे हैं. हालांकि श्याम रजक ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन जेडीयू के एक नेता ने फर्स्ट बिहार को पूरी कहानी बतायी है. जेडीयू नेता ने बताया कि दो दिन पहले श्याम रजक ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.
नीतीश कुमार के साथ लंबे अर्से तक काम कर चुके श्याम रजक ने फिर से जेडीयू में शामिल होने की इच्छा जतायी. नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. श्याम रजक फिलहाल आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. लेकिन कई कारणों से फिलहाल पार्टी की मुख्यधारा से अलग कर दिये गये हैं. ऐसे में उन्होंने पुराने घर में वापसी का रास्ता चुना है.
जेडीयू के एक नेता ने फर्स्ट बिहार को ऑफ द रिकार्ड बताया कि श्याम रजक एक सितंबर को फिर से जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में उनका मिलन समारोह होगा. इसमें आरजेडी के कुछ और नेता भी जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. वैसे इस मामले में श्याम रजक की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा है.
You must be logged in to post a comment.