लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) एनडीए के सहयोगियों से बातचीत कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं.।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 जून) को राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं. साथ ही वह 17वीं लोकसभा भंग करने की अनुशंसा का पत्र भी सौंपेंगे. पीएम मोदी दिल्ली में एनडीए की होने वाली बैठक से पहले राष्ट्रपति मुर्मू को लोकसभा भंग होने की औपचारिक जानकारी देंगे. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला है. ऐसे में एनडीए की सरकार बनने की प्रबल संभावना है.
एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की.
द्रौपदी मुर्मू ने मौजूदा कैबिनेट के सदस्यों को राष्ट्रपति भवन में 8 बजे विदाई डिनर पर आमंत्रित किया है. वहीं, एनडीए ने नई सरकार बनाने की कवायद जोर-शोर से शुरू कर दी है. इसके साथ विपक्षी INDIA ब्लॉक भी कोशिशों में जुट गया
नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है. एक तरफ बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है तो वहीं विपक्षी INDIA ब्लॉक भी एक्टिव हो गया है. नतीजों के बाद आज जेडीयू और टीडीपी दिल्ली में बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौपेंगी, जिसके बाद बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई है. वहीं, NDA गठबंधन और INDIA ब्लॉक ने भी अपने सहयोगियों की मीटिंग बुलाई है.
लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है. नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और समय भी मुकर्रर हो गया है. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है.
You must be logged in to post a comment.