मुजफ्फरपुर के आइशोलेशन वार्ड में क्या हुआ कि सड़क पर उतर आये कोरोना मरीज ?

मुज़फ़्फ़रपुर में जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गए आइसोलेशन सेंटर में रह रहे मरीजों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे मरीजों ने आरोप लगाया कि आइशोलेशन वार्ड में साफ-सफाई की बदइंतजामी है, साथ हीं खाना भी नहीं दिया जाता है।

दरवाजा तोड़कर सड़क पर आये संक्रमित

मामला मुज़फ़्फ़रपुर के एक प्रखंड का है जहाँ साफ सफाई तथा खाना समय से नही मिलने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गए आइसोलेशन सेंटर में रह रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों ने आइशोलेशन सेंटर का दरवाजा तोड़कर सड़क पर उतर आये और टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण घंटों यातायात भी बाधित रहा।

प्रशासन ने भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने का आश्वासन

घटना की सूचना मिलते हीं आनन फानन में एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास मौके पर पहुंचे और सभी को समझाकर शांत किया। साथ हीं यातायात को भी चालू करवाया। उन्होंने कहा कि खाना तो मिल रहा है, लेकिन क्वालिटी बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने वार्ड में साफ-सफाई के भी निर्देश दिये हैं।