पाटलिपुत्र से आरजेडी प्रत्याशी मीसा के प्रचार में पहुंचे भाई तेज प्रताप बोले- ‘जो नहीं सुधरेगा उनको सुधार दिया जाएगा’

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की कई सीट काफी चर्चा में हैं. इनमें पाटलिपुत्र भी शामिल है. इस सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, यहां प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र समेत बिहार की जनता महागठबंधन की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मीसा भारती की जीत तय है. बहरूपिया लोग सुधर जाए क्योंकि मीसा भारती का भाई तेज प्रताप यादव अपनी बहन को जीतने के लिए आ गया है और जो नहीं सुधरेगा उनको सुधार दिया जाएगा।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरे भारत में ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में माहौल है और केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए गठबंधन का नेतृत्वकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी लोगों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाने और लड़वाने का काम करते हैं. उन्होंने कड़े शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा कि जब से केंद्र में एनडीए की सरकार आई है तब से शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है

Leave a Reply