एक बड़ी खबर आ रही है बिहार के बांका से, जहां शंभुगंज थाना क्षेत्र के घसवारी गांव में नगर में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई। करमा पर्व को लेकर सभी लड़कियां अंगिया बांध के नहर में स्नान करने गईं थी। इसी दौरान सभी गहरे पानी में चली गईं और चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
सभी शवों को पानी से बाहर निकाला गया
वहीं शंभुगंज के थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान सबिता कुमारी (10), नीलू कुमारी (12), नेहा कुमारी (12) और ताप्ती कुमारी (14) के रूप में की गई है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को पानी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।
You must be logged in to post a comment.