बिहार चुनाव : पूरी ताकत के साथ 6 सितंबर को चुनावी हुंकार भरेंगे CMनीतीश, पार्टी ने बनाया ‘JDU LIVE’ पोर्टल

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटी है। जदयू भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जदयू ने चुनाव और वर्चुअली रैलियों को लेकर एक पोर्टल बनाया है, जिसका नाम ‘जेडीयू लाइव’ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन 2 सितंबर को करेंगे। पार्टी का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के द्वारा राज्य मे ंविकास का संदेश बिहार के घर-घर तक पहुंचायी जाएगी।

बिहार में इस बार का चुनाव कोरोना महामारी के बीच है। चुनाव आयोग द्वारा लगातार यह कहे जाने कि ‘बिहार में समय पर हीं चुनाव होंगे’ के बाद चुनाव प्रचार के लिए पार्टियां डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रूख कर ली हैं। इसे देखते हुए जदयू ने एक 6 सितंबर को अपनी पहली रैली करने का ऐलान किया है। इसी जेडीयू लाइव ऐप के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले बीजेपी सहित कई पार्टियां चुनावी रैली कर चुकी है।