विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लोजपा ने भंग की प्रदेश इकाई, नए सिरे से होगा गठन

बिहार में विधानसभा चुनाव में लोजपा की हुई करारी हार के बाद बुधवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान समेत कई नेता शामिल हुए. चुनाव में पार्टी की खराब प्रदर्शन को लेकर चिराग पासवान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार प्रदेश की सभी जिला इकाई को भंग कर दिया है.

विधानसभा चुनाव में केवल एक सीट पर जीती थी लोजपा

चिराग पासवान ने लोजपा ऑफिस में समीक्षा बैठक की. बताया जा रहा है कि बैठक में दो महीने के अंदर सभी नई कमेटी का गठन किया जाएगा. लोजपा ने विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था लेकिन पार्टी को केवल एक सीट पर जीत दर्ज हुई थी और सभी उम्मीदवार हार गए थे

बैठक में प्रदेश संसदीय बोर्ड, प्रदेश के सभी उपाध्यक्ष,सांसद, पूर्व सांसद, पार्टी के सभी प्रवक्ता समेत कई नेता मौजूद रहे. कई चुनाव हार चुके उम्मीदवार भी बैठक में शामिल हुए