पश्चिम बंगाल के दौरे पर चुनाव आयोग की टीम, शुभेंदु की रैली में ‘गोली मारो…’ के नारे, बीजेपी के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में हिंसक झड़प के साथ ही राजनेताओं के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। इसी बीच चुनाव आयोग की एक टीम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के दौरे पर पहुंची है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में अधिकारी असम से यहां पहुंचे हैं।

शुवेंदु अधिकारी के रोड शो के दौरान लगाए थे नारे

वहीं गुरुवार को भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इनपर विवादित नारे लगाने की वजह से कार्रवाई की गई है। भाजपा के हुगली जिला की युवा इकाई के अध्यक्ष सुरेश साहू समेत तीन कार्यकर्ताओं को पार्टी के नेता शुवेंदु अधिकारी के रोड शो के दौरान ‘देश के गद्दारों को गोली मारो’ के आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया

एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुगली जिला में पार्टी के कार्यक्रम में इस तरह की कथित नारेबाजी की थी, जिसके बाद जिला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा।