बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद को फिर झटका लगा है. चारा घोटाले में चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. यह सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में हो रही थी. बताया जा रहा है कि सीबीआई के वकील और लालू यादव की स्वास्थ्य खराब होने की वजह से सुनवाई को टाल दिया गया है. अब यह सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी.
लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई थी
झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस अपरेस सिंह की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था. लेकिन जमानत की याचिका पर सुनवाई टल गई है. दरअसल चाईबासा कोषागार से तकरीबन 37 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि लालू यादव ने जेल में ढाई साल से ज्यादा का वक्त गुजार लिया है. इसी को आधार बनाते हुए लालू यादव के अधिवक्ता की तरफ से हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई है. अब जबकि 9 अक्टूबर तक जमानत पर सुनवाई टल गई है, उस समय तक बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका होगा.
You must be logged in to post a comment.