केंद्र सरकार के निर्देश व राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 8 जून से धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। तकरीबन ढाई महीने से बंद रहे मंदिर के कपाट आखिरकार दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी कड़ी में पूरे देश में विख्यात पटनासिटी का ऐतिहासिक शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर को खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार के निर्देश के बाद भक्तों के मंदिर में प्रवेश को लेकर नियम कानून बनाया जा गया है।
मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों को थर्मल स्कैनिंग
मंदिरों में दर्शन करने का नया तरीका भी लागू हो गया है। इस नए नियम के तहत मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों को थर्मल स्कैंनिग के साथ साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है।
पूरे मंदिर को सेनेटाइज करना जारी रहेगा
बड़ी पटनदेवी मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखते हुए परिसर में सर्कल घेरा भी बनाया गया है जिसके तहत श्रंद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश करेंगे साथ ही श्रंद्धालुओ को देवी कच्छय में जाने से वर्जित किया गया है जहाँ श्रंद्धालु देवी कच्छय के बाहर से ही दर्शन करेंगे। इसके साथ ही पूरे मंदिर को सेनेटाइज करने का नियम होगा वो निरंतर जारी रहेगा।
रिपोर्ट- मुकेश, पटना सिटी
You must be logged in to post a comment.