इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे हेल्थ कर्मियों को पुलिस ने खदेड़ दिया है। हेल्थ नर्सिंग एसोशिएशन के कर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे। तभी पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की। जब हेल्थ कर्मियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।
मंगल पांडेय के आवास का भी कर चुके हैं घेराव
प्रदर्शनकारी कई बार अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास का भी घेराव कर चुके हैं. प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मांग है कि इनको भी आयुष चिकित्सकों की तरह वेतन बढ़ाया जाए. जब एक ही विज्ञापन पर फार्मासिस्ट एएनएम और आयुष चिकित्सकों की बहाली हुई थी तो 2018 में केवल आयुष चिकित्सकों के वेतन सरकार ने बढ़ा दिया. जबकि हमलोग की भी नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर ही हुई थी. फिर हमारा वेतन 12 हजार ही क्यों है
You must be logged in to post a comment.