बिहार में कोरोना से अब तक 25 डॉक्टरों की मौत, देखिए पूरी लिस्ट

बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 25 डॉक्टरों की मौत हो गयी है। इसकी जानकारी एम्स के चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने दी है। वहीं सोमवार शाम 4 बजे बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के अनुसार कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 1,227 नए मामले सामने आए। जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,23,383 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 21,393 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 1,01,363 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 627 लोगों की मौत हुई है।