देश में पिछले 24 घंटे में मिले 36604 नए संक्रमित, पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन परीक्षण का तीसरा चरण 2 दिसंबर से शुरू

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को 31,118 मामले सामने आए, वहीं पिछले 24 घंटे में 36,604 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान 501 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 95 लाख के करीब पहुंच गई है।

कोरोना से 501 मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36,604 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान 501 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इस तरह देश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 94,99,414 हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,122 हो गई है।

पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल कल से शुरू

पटना एम्स में अब कोरोना वैक्सीन परीक्षण का तीसरा चरण गुरुवार से शुरू हो रहा है. इसके लिए कोई भी वालंटियर बन सकता है. इस बारे में डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि दो चरणों में 90 वालंटियर पर वैक्सीन का परीक्षण किया जा चुका है, लेकिन अच्छी बात यह है कि अबतक किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं पाया गया है. जिसके बाद आईसीएमआर ने तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी है. तीसरे चरण में 1000 वालंटियर पर वैक्सीन परीक्षण करने का लक्ष्य है.

पहला डोज से दूसरे डोज का अंतराल 28 दिन का होगा. इसके लिए 18 साल से 55 साल तक के लोगों पर परीक्षण किया जाएगा. इसके लिए 0.5 एमएल दवा दी जाएगी.