BIG BREAKING: शिक्षक बहाली पर पटना हाईकोर्ट ने दिया का बड़ा फैसला, नवंबर 2019 के पहले सीटीईटी पास उम्मीदवार ही होंगे शामिल

पटना हाईकोर्ट ने शिक्षक बहाली मामले में बड़ा फैसला दिया है. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि 23 नवंबर 2019 से पहले सीटीईटी पास उम्मीदवार ही बहाली प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार से नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिए हैं

बहाली के इंतजार में 90 हजार शिक्षक अभ्यर्थी

बिहार में 90 हजार शिक्षक अभ्यर्थी बहाली के इंतजार में हैं। इसके साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। उच्च न्यायालय से क्लियरेंस मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे देगा. पिछले साल जुलाई महीने में शिक्षा विभाग ने करीब सवा लाख शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू की थी। छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत प्रारंभिक विद्यालयों में रिक्त पड़े करीब 94 हजार, जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के 30 हजार 20 पदों पर नियोजन शुरू हुआ था।