कोरोना की मार के बीच महंगा हुआ एलपीजी सिलिंडर, अब बिगड़ जाएगा रसोई का बजट

देश में एक ओर कोरोना की मार के कारण आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो रहा है. करीब सभी सामानों के कीमत आसमान छू रहे हैं वहीं इस कमर तोड़ महंगाई के बीच ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है. 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि

घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है. 5 किलोग्राम के छोटे सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये और 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 36.50 रुपये की वृद्धि की गई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 54.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.