पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में हंगामा, एंट्री नहीं मिलने पर जीविका कर्मियों ने काटा बवाल

बड़ी खबर आ रही है पूर्णिया से, जहां सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में हंगामा हुआ है. सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने आई जीविक कर्मियों को गेट पर ही रोक दिया गया. इसके बाद जीविका कर्मियों ने जमकर हंगामा किया है. जीविका कर्मियों ने स्थानीय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है

कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर हंगामा

कार्यक्रम के दौरान हंगामा कर रही जीविका कर्मियों का कहना है कि उनके पास एंट्री पास भी है. इसके बावजूद भी उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया. जीविका कर्मियों ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हम लोगों से  सीधा संवाद करने आए हैं लेकिन प्रशासन कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाने दे रही है.

लॉकडाउन में जीविका दीदियों ने लिखी नई कहानियां

देश में लॉकडाउन के दौरान तमाम कारोबार ठप हो गये थे वहीं पूर्णिया जिले के धमदाहा अनुमंडल के एक छोटे से गांव में जीविका की दीदियां अपने कारोबार को रफ्तार देकर बिजनेस मैनेजमेंट की नयी कहानियां लिख रही थीं. करीब 11 साल पूर्व जब गांव की कुछ महिलाओं ने मक्का की खरीद-बिक्री का कारोबार शुरू किया था तब किसी को पता नहीं था कि यह कारोबार इतना बड़ा हो जायेगा कि उसके लिए प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनानी पड़ेगी.