पटना : मास्क के बिना निकले तो कट गया चालान, सिटी मजिस्ट्रेट खुद चेक कर रही हैं

पटना : कोविड महामारी के बीच देशभर में अनलॉक-1 के दौरान पटना सिटी इलाके में सिटी मजिस्ट्रेट ने अभियान चलाकर बिना मास्क पहले दुकानदारों और ग्राहकों का चालान काटा। जानकारी है कि अगर इस चेकिंग के दौरान कोई बिना मास्क के पकड़ा जाता है तो उसे चालान के रूप में 200 रूपये का फाइन देना होगा।


पटना सिटी मजिस्ट्रेट चांदनी कुमारी के नेतृत्व में डंका इमली से लेकर पश्चिम दरवाजा इलाके तक अभियान चला। जिसमें कई लोगों के चालान काटे गये। वहीं इस दौरान बिना मास्क के बच्चें और बुजुर्ग को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अभियान के दौरान न केवल लोगों के चालान काटे जा रहे हैं बल्कि उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार