सीएम नीतीश ने की बजट की तारीफ, कहा- मिडिल क्लास और किसानों के हित में है बजट

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संसद में पेश बजट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बजट को सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बजट आम आदमी और किसानों के हित मे है और इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव से मिडिल क्लास के वर्गो को फायदा होगा. सीएम नीतीश ने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता अपने बजट में की है

नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों की खाली एवं बंजर जमीन पर सोलर ग्रिड के निर्माण से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

बजट से बिहार को 15 हजार करोड़ का होगा फायदा

बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि 2019-20 की तुलना में 2020-2021 में बिहार को केंद्रीय करों में ज्यादा हिस्सा मिलने जा रहा है. इससे बिहार को 15 हजार करोड रूपये का फायदा होगा.
केंद्र सरकार तीन तरह के टैक्स वसूलती है. इनकम टैक्स, सेंट्रल जीएसटी और कॉरपोरेट टैक्स. केंद्रीय वित्त आयोग के फार्मूले के आधार पर कुल वसूले गये टैक्स का एक हिस्सा राज्यों के बीच वितरित कर दिया जाता है. इस साल बिहार का शेयर बढ़ा दिया है.

.