योगी के गढ़ में चुनौती देगी ‘आप’, केजरीवाल ने कहा- UP विधानसभा 2022 में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

यूपी में सीएम योगी के गढ़ को भेदने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में यूपी के लाखों लोग रहते हैं। जब से आम आदमी पार्टी की तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनी है तब से ऐसे कई लोगों ने मुझसे कहा है और यूपी के कई संगठनों ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी को यूपी में चुनाव लड़ना चाहिए

 योगी पर विकास की अनदेखी करने का लगाया आरोप

केजरीवाल ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी की गलत नीतियों के कारण ‘यूपी के लोग दिल्ली क्यों आ रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि वहां सुविधाएं नहीं हैं। अगर दिल्ली में सुविधाएं तैयार की जा सकती है तो UP में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। UP ने अब तक गंदी राजनीति देखी है। ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए।’

UP के अन्य शहरों में दिल्ली जैसा विकास क्यों नहीं

उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की जनता पुरानी राजनीति से त्रस्त हो गई है और अब आम आदमी पार्टी के साथ जनता खड़ी होगी। दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी मिल रहा है। उन्हें मोहल्ला क्लीनिक से इलाज मिल रहा है तो ऐसा गोरखपुर, लखनऊ और UP के अन्य शहरों में क्यों नहीं हो सकता।’