बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला खत लिखा है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार से राजद कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
बिहार की बिगड़ी हुई कुशासनी प्रशासनिक व्यवस्था, जहाँ गुंडागर्दी में सत्ताधारी दल के विधायकों ने अपना अधिपत्य जमा लिया है।
ऐसी स्थिति को देखते हुए बिहार के तमाम सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं, खासकर @RJDforIndia के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए @NitishKumar जी को पत्र लिखा। pic.twitter.com/lA9pQx2iPj
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 2, 2020
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार की बिगड़ी हुई कुशासनी प्रशासनिक व्यवस्था जहाँ गुंडागर्दी में सत्ताधारी दल के विधायकों ने अपना अधिपत्य जमा लिया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए बिहार के तमाम सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं खासकर राजद के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है, आपको बता दे बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूरा विपक्ष लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर है।
You must be logged in to post a comment.