तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार के नाम लिखा खुला खत, कहा गुंडागर्दी में सत्ताधारी विधायकों का आधिपत्य

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला खत लिखा है। उन्होंने ट्वीट कर सरकार से राजद कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गुहार लगायी है।


तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार की बिगड़ी हुई कुशासनी प्रशासनिक व्यवस्था जहाँ गुंडागर्दी में सत्ताधारी दल के विधायकों ने अपना अधिपत्य जमा लिया है। ऐसी स्थिति को देखते हुए बिहार के तमाम सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं खासकर राजद के कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है, आपको बता दे बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पूरा विपक्ष लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर है।