26 जनवरी को आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा सचिवालय परिसर, सौंदर्यीकरण और लाइटिंग का ले सकेंगे आनंद

बिहार सरकार ने 26 जनवरी 2020 से सचिवालय परिसर आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा जिससे कि आम नागरिक शाम 7 बजे से शाम 8 बजे तक सचिवालय का सौंदर्यीकरण और लाइटिंग का आनंद लेंगे. इस दौरान आम नागरिक पुराना सचिवालय परिसर स्थित पोर्टिकों तक जा सकेगा.

छुट्टी के दिन स्कूल के बच्चें भ्रमण करेंगे सचिवालय परिसर

शाम 7 बजे से 8 बजे तक देखेंगे लाईटिंग और सौंदर्यीकरण

बिहार सरकार ने हर शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिन चार या पांच बैच के बच्चों को गाईडेड टूर पर ले जाया जाएगा इसमें एक स्कूल से एक ही बैच के बच्चों होंगे और वे आठवीं से उच्च कक्षा के होंगे. इस दौरान टूर के लिए सरकार की ओर से एक गाइड भी मुहैया करायी जाएगी जो सचिवालय के इतिहास के बारे में बच्चों को देंगे.

26 जनवरी 2020 को सचिवालय परिसर में भ्रमण के लिए बच्चों का एक बैच पहले से निर्धारित किया जा चुका है जो शाम 7 बजे से शाम 8 बजे तक सचिवालय का सौंदर्यीकरण और लाइटिंग का आनंद लेंगे