कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: देश के आधे सांसदों को दी जा सकती है वैक्सीन, 4 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

विश्व महामारी कोरोना पर लगाम लगाने के लिए भारत में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. वहीं देश के 777 सांसदों में से 366 सांसदों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. ऐसे में 366 सांसद कोरोना वैक्सीन लेने के मानदंड को पूरा कर रहे हैं, जिन्हें वैक्सीन दी जा सकती है.

करीब 25 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

दूसरे फेज के पहले दिन Co-Win पोर्टल पर करीब 25 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें 24.5 लाख आम लोग और बाकी हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में 16 जनवरी को शुरू हुए वैक्सीनेशन के 45वें दिन (सोमवार) शाम 7 बजे तक कुल 4 लाख 27 हजार 72 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इनमें 3 लाख 25 हजार 485 लोगों को पहला डोज और एक लाख एक हजार 587 हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरा डोज दिया गया।

अब तक 1.47 करोड़ कोरोना की डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन 60 साल से ज्यादा उम्र के एक लाख 28 हजार 430 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के 18,850 लोगों को भी टीका लगाया गया।  देश में अब तक 1.47 करोड़ कोरोना की डोज दी जा चुकी है। वहीं दूसरे चरण में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। केंद्र सरकार का आकलन है कि करीब 27 करोड़ लोग इस कैटेगरी में आते हैं।

कुल 24 हजार लोकेशंस पर वैक्सीनेशन

फिलहाल सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ही वैक्सीनेशन हो रहा है। ये करीब 12 हजार हैं। आयुष्मान भारत एम्पैनल्ड अस्पतालों या CGHS हॉस्पिटल्स भी शामिल होंगे, जो 12,000 हैं। इस तरह कुल 24 हजार लोकेशंस पर वैक्सीनेशन होगा।