संसद के मानसून सत्र का आज सातवां दिन है। विपक्ष के भारी विरोध और हंगामे के बाच राज्यसभा ने कृषि से संबंधित दो विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया। ऊपरी सदन में विधेयक को लेकर विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी। वहीं कांग्रेस और आप सांसद वेल में पहुंच गए।
उप सभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास्ताव प्रस्ताव
विपक्षी दलों ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास्ताव प्रस्ताव पेश किया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा, उन्हें (राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश) को लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए लेकिन इसके बजाय उनके रवैये ने आज लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया है। इसलिए हमने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
You must be logged in to post a comment.