कृषि बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी- ये ऐतिहासिक दिन, MSP की व्यवस्था रहेगी जारी

राज्यसभा में कृषि से संबंधित दो बिल पास हो गए हैं. कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य  विधेयक 2020 और कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 को ध्वनि मत से पारित किया गया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत के कृषि इतिहास में एक बड़ा दिन करार दिया है. साथ ही पीएम ने कहा कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है. संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं. यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे.’

&

;

नड्डा बोले- कांग्रेस के दोहरे चरित्र से वाकिफ हैं किसान

नड्डा ने कहा, ‘कृषि एवं किसानों के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विधेयकों के संसद में पास होने पर मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं और देश के सभी किसान भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं। मैं समर्थन के लिए सभी सांसदों एवं राजनीतिक दलों को भी साधुवाद देता हूं। संसद द्वारा पारित उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण), कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा पर करार और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक सही मायनों में किसानों को अपने फसल के भंडारण, और बिक्री की आजादी देंगे और बिचौलियों के चंगुल से उन्हें मुक्त करेंगे