जब भरी सभा में CM नीतीश ने तेजस्वी को कहा ‘कुछ चीजें पढ़ लेनी चाहिए’

बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र के तीसरे दिन भी सरकार और विपक्ष के बीच सवाल-जवाब जारी रहा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया। अपराध के साथ-साथ कई मुद्दों पर नीतीश कुमार पर सवाल उठाया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब भरे सदन में तेजस्वी के सवालों के जवाब देना शुरू किया तो तेजस्वी यादव भी सकते में आ गये।

कुछ चीजें पढ़ लेनी चाहिए-सीएम

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने के दौरान तेजस्वी इशारा किया और कहा कि अपराध के मामले में बिहार का 23वां नंबर है, कुछ चीजें पढ़ लेनी चाहिए। सीएम नीतीश कुमार ने फ्री में बिजली के मुद्दे पर भी सदन में अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पंजाब की हालत क्या हो गई, दिल्ली की हालात बुरी हो गयी है। इसके साथ हीं सीएम ने आश्वासन दिया कि जून तक हर घर नल जल का लक्ष्य निश्चित रूप से पूरी कर ली जाएगी।