पटना मेयर सीता साहू के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, क्या बचा पायेंगी अपनी कुर्सी ?

पटना मेयर सीता साहू के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। डिप्टी मेयर मीरा देवी ने पटना हाईकोर्ट में एक रिट दायर की है। ऐसे में सीता साहू की कुर्सी एक बार फिर खतरे में पड़ गयी है।

हाईकोर्ट में दायर रिट में क्या है ?

डिप्टी मेयर मीरा देवी ने हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका में मेयर के विरुद्ध भ्रष्टाचार समेत कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं। याचिका में कहा गया है कि मेयर ने कोरोना महामारी के दौरान पटना की गरीब और जरूरतमंद जनता तक सहायता पहुंचाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की। याचिका के जरिए पटना मेयर के कामकाज पर रोक लगाने की मांग भी की गई है।

अविश्वास प्रस्ताव में मेयर की जीत पर भी आरोप

डिप्टी मेयर मीरा देवी ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों मेयर सीता साहू के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में विरोधी खेमा पराजित नहीं हुआ बल्कि मेयर सीता साहू खुद अविश्वास प्रस्ताव के दौरान देर से पहुंचीं। हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद अब मेयर सीता साहू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।