COVID19 Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या हुई लगभग 75 प्रतिशत, अब तक 2% लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 60,975 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 31,67,324 हो गई है। साथ ही संक्रमण से 24 घंटों में 848 लोगों की मौत के नए मामले आने के बाद देश में अब तक 58,390 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 7,04,348 सक्रिय हैं। जबकि 24,04,586 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 1,227 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1,23,383

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम 4 बजे ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 1,227 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,23,383 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 21,393 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 1,01,363 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 627 लोगों की मौत हुई है।

 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अबतक पटना में सर्वाधिक 18843, मुज़फ्फरपुर में 5298, भागलपुर में 4859, बेगूसराय में 4845 और पूर्वी चंपारण में 4525 केस रिपोर्ट हुए हैं।  गौरतलब है कि अब तक कुल 22,00,739 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

 

क्या 73 दिनों के भीतर सच में बाजार में आ जाएगी ऑक्सफोर्ड वाली कोविड वैक्सीन, पढ़िये सीरम इंस्टीच्यूट ने क्या कहा ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन पर दुनियाभर की उम्मीदें टिकी है। सीरम सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी की डेवलप की गई वैक्‍सीन का ट्रायल और प्रॉडक्‍शन कर रही है। बीते दिनों की मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह कोरोना वैक्सीन COVISHIELD 73 दिन में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इस खबर का खंडन करते हुए कंपनी ने बयान जारी किया है। कंपनी का कहना है कि यह केवल कयास हैं। वैक्‍सीन बाजार में तभी आएगी जब ट्रायल सफल हों और रेगुलेटरी अप्रूवल मिल जाए।

 

खुद बता देंगे, कब आ रही वैक्‍सीन : SII

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा…Read More