केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 60,975 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 31,67,324 हो गई है। साथ ही संक्रमण से 24 घंटों में 848 लोगों की मौत के नए मामले आने के बाद देश में अब तक 58,390 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 7,04,348 सक्रिय हैं। जबकि 24,04,586 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।
बिहार में कोरोना वायरस के 1,227 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1,23,383
बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम 4 बजे ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 1,227 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,23,383 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 21,393 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 1,01,363 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 627 लोगों की मौत हुई है।
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 62,215? सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 1,01,362 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 21,393 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 82.15 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/DbcNyzbmOU
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 24, 2020
बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अबतक पटना में सर्वाधिक 18843, मुज़फ्फरपुर में 5298, भागलपुर में 4859, बेगूसराय में 4845 और पूर्वी चंपारण में 4525 केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 22,00,739 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।
We would like to clarify that the current media claim on COVISHIELD’s availability in 73 days is misleading.
Phase-3 trials are still underway. We will officially confirm it’s availability. Read clarification statement here – https://t.co/FvgClzcnHr#SII #COVID19 #LatestNews pic.twitter.com/mQWrqgbzO4 — SerumInstituteIndia (@SerumInstIndia) August 23, 2020
You must be logged in to post a comment.