CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 24,506 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 775

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 23,077 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 18668 सक्रिय हैं। जबकि 5063 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 53 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 223

बिहार में बृहस्पतिवार देर रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों से 53 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 223 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 45 लोग ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 176 है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 19 जिलों में नालंदा के 34, मुंगेर के 63, सीवान के 30, पटना के 26, बेगूसराय के 9, बक्सर के 20, भागलपुर के 5, गया के 5, गोपालगंज के 3, नवादा के 3, रोहतास के 7, कैमूर के 8, औरंगाबाद के 2, मधेपुरा के 1, सारण के 1, लखीसराय के 1, वैशाली के 1,भोजपुर के 1, बांका के 2 एवं पूर्वी चंपारण के 1  मामले हैं। अब तक कुल 14,905 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

लॉकडाउन से हम देश को कोरोना वायरस संक्रमण के स्टेज-3 में जाने से बचा पाए हैं: हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “आप सबके सद्प्रयासों और प्रतिबद्धताओं के कारण हम देश को कोरोना वायरस संक्रमण के स्टेज-3 में जाने से अभी तक बचा पाए हैं।” उन्होंने कहा, “लगभग 5,50,000 टेस्ट होने के बावजूद भी हमारे पॉज़िटिव केसों की संख्या 3%-4% से अधिक नहीं बढ़ रही है।” वही सरकार ने शुक्रवार को बताया कि भारत में कोरोना वायरस मामले दोगुने होने की दर (डबलिंग रेट) सुधरकर 10 दिन हो गई। सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज़ों की ठीक होने की दर भी सुधरकर 20.52% हुई है। वहीं, शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 23,452 हो गई। वर्तमान में सरकार द्वारा लॉकडाउन का निर्णय सही समय पर लिया गया जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को कम करने में मदद मिली। लॉकडाउन के पहले हफ्ते में कोरोना के दोगुने होने की दर 5.2 दिन थी जबकि दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा 4.2 हुआ। तीसरे हफ्ते में यह सुधरकर 6 जबकि चौथे सप्ताह में यह 8.6 दिन हो गया।