पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) में एक दिन में रिकार्ड 21 मरीजों की कोरोना से हुई मौत

देश के साथ बिहार में भी कोरोना वायरस ताण्डव मचा रहा है। पटना में भयावह स्थिति है। है कि पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) में एक दिन में रिकार्ड 21 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। जहाँ सबसे अधिक पटना के रहने वाले एक दर्जन से ज़यादा लोगों की मृत्यु कोरोना संकरण से हुई है।

नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) के नोडल पदाधिकारी और एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को एनएमसीएच में इलाज के दौरान कुल 21  लोगों की मृत्यु हुई थी। जिसमें सबसे अधिक पटना के रहने वाले 16 लोग शामिल थे। हालांकि आज कुल 46 नए मरीजों को भर्ती किया गया है। वहीं एनएमसीएच से शनिवार को 17 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए।

गौरतलब हो कि पिछले 72 घंटे में एनएमसीएच में अब तक कुल 62 लोगों की मौत हो गई है। गुरूवार को 17, शुक्रवार को 24 और शनिवार को 21 लोगों की मौत कोरोना से हुई। कल बीते दिन शुक्रवार को सबसे ज्यादा पटना के रहने वाले 16 लोगों की जान गई थी। इसके अलावा बक्सर के रहने वाले दो मरीजों की मौत हुई। कल ही भोजपुर, सीवान, वैशाली, जमुई, नालंदा और औरंगाबाद के रहने वाले एक-एक मरीजों की भी मौत हुई थी।

आपको बता दें कि कल पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 12 हजार 672 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. पूरे राज्य में सर्वाधिक राजधानी पटना में 2 हजार 801 नए केस सामने आये। इसे पहले बुधवार को सूबे में रिकार्ड 12 हजार 222 संक्रमित मामले सामने आये थे। जिनमे राजधानी पटना सहित राज्य के 6 जिलो में 500 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा की गई नई जानकारी के मुताबिक पटना में सर्वाधिक 2801 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. जबकि गया जिले में 816, औरंगाबाद जिले में 748, सीवान जिले में 243, मुजफ्फरपुर जिले में 704, सारण जिले में 617 और बेगूसराय जिले में 607 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

इसके अलावा अररिया में 118, अरवल में 127, औरंगाबाद में 748, बांका में 59, बेगूसराय में 607, भोजपुर में 112, बक्सर में 181, दरभंगा में 98, पूर्वी चंपारण में 203, गया में 816, गोपालगंज में 182, जमुई में 223, जहानाबाद में 191, कैमूर में 153, कटिहार में 216, खगड़िया में 253, किशनगंज में 54, लखीसराय में 133, मधेपुरा में 168, मधुबनी में 229, मुंगेर में 383, मुजफ्फरपुर 704 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई।

साथ ही नालंदा में 347, नवादा में 76, पूर्णिया में 389, रोहतास में 396, सहरसा में 129, समस्तीपुर में 224, सारण में 617, शेखपुरा में 37, शिवहर में 54, सीवान में 279, सुपौल में 214, वैशाली में 340 और पश्चिम चंपारण में 354 नए मामले सामने आये।

हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 8 हजार 147 सैंपल की कोरोना जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में एंटीजन किट से कुल 1821 लोगों की जांच की गई. इनमें से कुल 234 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।