COVID-19 Update: करीब एक लाख कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के साथ संख्या हुई 44,65,864

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 95,735 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 44,65,864 हो गई है। साथ ही संक्रमण से 24 घंटों में 1,172 लोगों की मौत के नए मामले आने के बाद देश में अब तक 75,062 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 9,19,018 सक्रिय हैं। जबकि 34,71,784 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 1,498 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1,50,694

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम 4 बजे ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 1,498 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,52,192 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 15,625 है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 1,35,792 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं। वहीं अबतक 775 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक  राज्य में अब तक पटना में 22,922, मुज़फ्फरपुर में 6,725, भागलपुर में 6,268, बेगूसराय में 5,687 व पूर्वी चंपारण में 5,564 केस रिपोर्ट हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,22,121 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा- भारत में जारी है ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण, नहीं आई समस्या