CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 49,391‬ मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1694

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 49,391 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 33,514 सक्रिय हैं। जबकि 14,183 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 7 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 535

बिहार में सोमवार देर रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों से 7 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 535 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 142 लोग ठीक हुए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 383 है।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल मामलों में से सर्वाधिक मामले मुंगेर (102), रोहतास (52), बक्सर(55)  और पटना (44) में हैं। नए केस सिवान और कटिहार से आए। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 32 जिलों में से 72 ब्लाक प्रभावित हुए है। गौरतलब है कि पॉजिटिव हुए लोगों में महिला पुरुष का अनुपात 1:1.7 है।  अब तक कुल 28,791 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं, जब तक हम सभी सुरक्षित ना हों: कोरोना पर यूएन चीफ

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयासों की आवश्यकता होगी क्योंकि दुनिया परस्पर जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, “हममें से कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक हम सभी सुरक्षित ना हों।” बतौर गुटेरेश, वायरस दुनिया के हर कोने में फैल गया है। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा है, “केंद्र ने सूचित किया है कि वह कोविड-19 टेस्ट किए बिना ही अन्य देशों से भारतीयों को वापस ला रही है।” उन्होंने कहा, “इससे कोविड-19 फैलने का खतरा बढ़ेगा…परीक्षण होना चाहिए…मैंने इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाया है।” सरकार 7 मई से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाना शुरू करेगी।