पूर्व प्रधानमंत्री और JDS नेता एचडी देवगौड़ा कोरोना पॉजिटिव, कहा- हमारे संपर्क में आए खुद की जांच करवा लें

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और JDS नेता एचडी देवगौड़ा भी कोरोना संक्रामित हो गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. एचडी देवगौड़ा के अलावा उनकी पत्नी चेन्नामा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

हमारे संपर्क में आए खुद की जांच करवा लें

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने ट्वीट किया, ”मेरी पत्नी चेन्नमा और मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए खुद की जांच करवा लें। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं।”

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,480 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 53,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,21,49,335 हो गई है. वहीं 354 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,468 हो गई है. यहां चर्चा कर दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,34,301 है.