बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 31 अगस्त को मिले 1928 नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 1928 नए कोरोना पॉजिटव मिले हैं. बिहार में फिलहाल 17998 कोरोना के एक्टिव मरीज है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 138265 हो गई है.

मंगलवार को जारी ताजा अपडेट के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 6 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर 2267 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 19 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,19,572 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.