कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, खिड़की तोड़कर मरीजों को बेड समेत निकाला गया बाहर, सीएम योगी ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय गठित की

कानपुर में कार्डियोलॉजी अस्पताल के आईसीयू में रविवार सुबह आचानक आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। कार्डियोलॉजी अस्पताल की बिल्डिंग में लगी आग के कारण मरीजों को बेड सहित बाहर निकालाने का काम किया गया. मरीजों का सड़क किनारे इलाज चल रहा.

 

सीएम योगी ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय गठित की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है. स्वरूप नगर थाना अध्यक्ष अश्वनी पांडे ने बताया कि कार्डियोलॉजी अस्पताल के भूतल पर स्थित स्टोर में सुबह करीब 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. उन्होंने बताया कि भूतल स्थित वार्डों से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और कुल 175 मरीजों को सुरक्षित वार्ड में ले जाया गया है.