सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां : बैंक के बाहर उमड़ा था जनसैलाब, भीड़ देखकर मुंह फेर लिए SP साहब, क्यों ?

कोरोना वायरस को लेकर सरकार क्या कुछ नहीं कर रही है। जनता भी इस वायरस से जंग में खूब सहयोग कर रही है। लेकिन हमारे हीं समाज से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने निकलकर आती हैं, जो प्रशासन और स्वयं हमारे लिए चुनौती है। दरअसल यह मामला पटना सिटी के गुजरी इलाके के अशोक राजपथ का है, जहां बैंक से पैसे निकालने गये लोगों को न तो लॉकडाउन का ख्याल था और न हीं सोशल डिस्टेसिंग का।

बैंक के बाहर लगी लोगों की भीड़

बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर सैकड़ों की संख्या में ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लाइन में खड़े थे। हैरान करने वाली बात है कि उसी समय उसी रास्ते से पटना के सिटी एसपी जितेंद्र कुमार अपने लौह लश्कर के साथ गुज़र रहे थे। बैंक के बाहर भीड़ को देखकर उनके सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी से उतरकर भीड़ को देखा भी, लेकिन वापस चले गए। इस पूरे मामले पर बैंक के कर्मचारियों का कहना था कि बैंक के अंदर ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक सर्किल घेरा बनाई गई है जिसका पालन ग्राहकों से कराया जा रहा है। लेकिन बाहर लगी लोगों की भीड़ खुद एक चुनौती है।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार