पटना के ये छात्र कोरोना से लड़ाई को कर रहे आसान, जानिए आखिर क्या कर रहे हैं

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां बाजारों से सैनिटाइजर और मास्क पटना के बाजारों से गायब होते जा रहे हैं, वहीं कुछ छात्र मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। पटनासिटी के अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मासिस्ट के छात्रों ने एनएमसीएच कोरोना अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और गाय घाट स्थित अशोक राजपथ पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच सेनिटाइजर का वितरण किया। छात्रों ने कहा कि कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के बीच पुलिसकर्मी बिना भय के हमारी सुरक्षा में दिन रात अपने ड्यूटी में लगे हुए है इसलिए आज पुलिसकर्मियों के बीच सेनिटाइजर का वितरण किया गया ताकि पुलिसकर्मी इस संक्रमण के चपेटे में नही आये।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार