दिल्ली में हिंसा थमने के बाद अब नाले उगल रही लाशें

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुई हिंसा थम तो गई है, लेकिन नाले लाशें उगल रही है। हिंसा में जहां 41 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं गोकुलपुरी इलाके के नाले से एक शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है। नाले से लाश मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है, वहीं पुलिस की भी पहरा है।

कैसे हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

नाले से मिली लाश की सच्चाई को जानने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि शख्स की मौत हिंसा की वजह से हुई या किसी दूसरी वजह से। आपको बता दें पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। इस मामले में पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली हिंसा में अब तक 167 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। आर्म्स एक्ट के तहत 36 केस दर्ज हुए हैं. अब तक हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 885 तक पहुंच चुकी है।