भारत-चीन बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति, अलर्ट पर मिराज, सुखोई सहित लड़ाकू विमान, वायुसेना चीफ पहुंचे लेह एयरबेस

भारत और चीन के बीच हुई हिंसक मुठभेड़ के बाद सीमा पर काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सीमा पर हर तरह की स्थितिसे निपटने के लिए सेना से लेकर वायुसेना अलर्ट पर है। इस बीच बुधवार की देर रात को वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने लेह एयरबेस का दौरा किया। वायुसेना इस वक्त लेह-लद्दाख इलाके में अलर्ट पर है, ऐसे में इस दौरे की अहमियत काफी अधिक है।

वायुसेना चीफ का दौरा अहम

सूत्रों की मानें तो वायुसेना प्रमुख भदौरिया बुधवार रात को श्रीनगर-लेह एयरबेस पर पहुंचे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे से मुलाकात करने के बाद ये दौरा शुरू हुआ था। चीन के साथ जारी विवाद में बॉर्डर के पास लेह और श्रीनगर एयरबेस काफी अहम हैं. ऐसे में वायुसेना प्रमुख ने यहां की तैयारी और जरूरतों का जायजा लिया।

अलर्ट पर मिराज, सुखोई और लड़ाकू हेलिकॉप्टर

बता दें कि वायुसेना ने मिराज 2000 की फ्लीट को भी लद्दाख क्षेत्र के पास मूव कर लिया है, ताकि चीन के पास बॉर्डर पर तुरंत मूव किया जा सके। इसी फ्लीट ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इससे पहले सुखोई-30 को भी अलर्ट पर रखा गया और ऊपर के एयरबेस पर तैनात किया गया है।