भारत में कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को लेकर PM मोदी करेंगे थोड़ी देर में बैठक, स्वास्थ्य मंत्रालय को दे सकते है आवश्यक निर्देश

भारत में भी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रभाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रहे हैं. इस मुलाकात में पीएम मोदी कोरोनावायरस से जुड़ा ताजा अपडेट लेंगे. इसके साथ ही खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों की जानकारी लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी स्वास्थ्य मंत्रालय को जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं.

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 31 पहुंची


भारत में कोरोना वायरस के 31 मरीज पाए गए हैं. इन 31 में से 16 व्यक्ति इटली से भारत घूमने आए थे. इसके अलावा 29000 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. यानी कि लगभग 29000 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. कोरोना वायरस को लेकर किसी अनहोनी से बचने के लिए दिल्ली के अस्पतालों में 230 स्पेशल बेड तैयार किए गए हैं.

मास्क की कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

कोरोना वायरस को लेकर देश में मास्क की डिमांड अचानक बढ़ गई है. इसी बीच देश में मास्क की किल्लत और कालाबाजारी की खबरों के बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, “मास्क की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.“

जम्मू कश्मीर में सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद

जम्मू में कोरोना वायरस को लेकर सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमिट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी गई है

दुनिया में एक लाख से अधिक हुए मरीज

दुनिया में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है. इस बीमारी से अबतक दुनिया भर में 3400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इटली में केवल शुक्रवार को इस बीमारी से 49 लोगों की मौत हुई. इटली सरकार की इस पर भी निगरानी है कि क्या कोरोना का फैलाव उत्तर से हुआ है, जहां संक्रमण फैलने के पहले 10 दिनों के दौरान काफी लोग संक्रमित पाए गए थे. अब इटली के 22 स्थानों पर इस संक्रमण से लोग पीड़ित हो गए हैं.

कोरोना से चीन से सबसे अधिक मौत

कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौत चीन में हुई है. उसके बाद दूसरे स्थान पर इटली है. इटली में इस संक्रमण के अब तक कुल 4,636 मामले सामने आ चुके हैं, जो चीन, दक्षिण कोरिया और ईरान के बाद सबसे अधिक है.