गरीबों को मुफ्त खाना और नकदी दे सरकार, भूखमरी की चपेट में आने से बचाने की जरूरत

लॉकडाउन में गरीबों के लिए मदद को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गरीबों को नकद अंतरण करने और निशुल्क अनाज बांटने का अनुरोध करते हुए कहा कि सिर्फ एक संवेदना शून्य सरकार ही कुछ नहीं करेगी। अधिकांश लोगों को नकदी की कमी है और वे मुफ्त के पके हुए भोजन के लिए कतारों में खड़े हो रहे हैं।’इसके काफी सबूत हैं कि ज्यादातर लोगों के पास नकदी की कमी है और उन्हें मुफ्त का पका हुआ भोजन लेने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है।

देश से आर्थिक और नैतिक सवाल

कांग्रेस नेता ने कहा, ’सरकार एफसीआई के साथ 7.7 करोड़ टन अनाज का एक छोटा-सा हिस्सा उन परिवारों को निशुल्क वितरित क्यों नहीं करती जिन्हें इस अनाज की जरूरत है।’ पूर्व वित्त मंत्री ने ट्विटर पर कहा, ’ये सवाल आर्थिक और नैतिक दोनों हैं। जब राष्ट्र असहाय होकर खड़ा है तो नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण दोनों सवालों का जवाब देने में नाकाम रहे हैं।’