कोरोना वैक्सीन पर राजनीति तेजः राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- टीके की खरीद एवं वितरण में राज्यों की भूमिका बढ़ाई जाए

देश में कोरोना के बढ़ते रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन को लेकर राजनीति तेज़ हो गई है. महाराष्ट्र, झारखंड समेत कई राज्यों ने पहले ही वैक्सीन की कमी की बात कही. तो नागपुर के एक अस्पताल में वैक्सीन नहीं होने का बोर्ड लटका दिया है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर किसी से ‘वैक्सीन उत्सव’ मनाने को कहा है. अब इसी मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है

टीके निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाए

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के टीके की खरीद एवं वितरण में राज्यों की भूमिका बढ़ाई जाए और टीके निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाए।

वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं- अपने देशवासियों को खतरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे. हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि, ‘टीके के निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाए। नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार दूसरे टीकों को त्वरित अनुमति दी जाए। जिन्हें भी टीके की जरूरत है उनके लिए टीकाकरण की व्यवस्था की जाए।