पंजाब में हथियार से लैस अपराधियों के द्वारा कार छीनकर भागने की घटना सामने आयी है। इसके बाद जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के सभी चेक प्वाइंट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-पठानकोट राजमार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
कहां हुई घटना ?
बता दें कि शुक्रवार शाम को गुरदासपुर के दीनानगर इलाके में हथियारों से लैस संदिग्धों ने एक निजी कार छीनने के बाद उसके मालिक को घायल कर दिया था। इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे। इस घटना के बाद हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए अलर्ट जारी किया गया था।
सुरक्षा का रखा जा रहा खास ध्यान
सीमावर्ती इलाकों में रात के समय गश्त भी तेज कर दी गई थी। वहीं एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सीमा में घुसने की कोशिश करने पर हमलावरों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
You must be logged in to post a comment.