Rahul Gandhi के ट्वीट पे मचा राजनीतिक घमासान।

राहुल गांधी के एक ट्वीट पर सियासी बवाल मच गया है।यह ट्वीट पंजाब में हुए बेअदबी के मामले से जुड़ा है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि 2014 से पहले लिंचिंग शब्द सुनने में भी नहीं आता था। जिसके साथ उन्होंने एक हैशटैग भी लगाया थैंक्यू मोदी जी।जिसके बाद राजनीति गलियारों में सनसनी मच गई। इस ट्वीट के पोस्ट होने के तुरंत बाद ही बीजेपी कांग्रेस पर बरस पड़ी। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी फादर ऑफ मॉब लिंचिंग थे। कांग्रेस सिखों के नरसंहार को जायज ठहराती है। इसके साथ ही मालवीय ने कांग्रेस को उनके समय के दंगों की याद दिलाते हुए एक लिस्ट जारी की। इसमें अहमदाबाद, जलगांव, मुरादाबाद, भिवंडी, दिल्ली, भागलपुर, मुंबई और हैदराबाद के दंगों का जिक्र किया गया है।जिसके पलटवार में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि- ‘बेअदबी भयानक है लेकिन एक सभ्य देश में लिंचिंग कम भयावह नहीं है। मैं अधिकारियों से उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं जिन्होंने कानून हाथ में लेकर इसे एक मिसाल के तौर पर पेश करने की कोशिश की है।’
आपको बता दें कि अमृतसर में हुए बेअदबी की घटना के बाद रविवार को एक ऐसी ही घटना कपूरथला के एक गुरुद्वारे निशान साहिब से आई। जहां बेअदबी के शक में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कपूरथला में रविवार को करीब सुबह 4 बजे निजामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित निशान साहिब में तोड़फोड़ की कोशिश की गई। तोड़फोड़ करने वाले शख्स को लोगो ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस के काफी मशकत के बाद युवक को छुड़ा गया। पुलिस उसे छुड़ाने के बाद एक कमरे में लाई जहां उसे बंद कर दिया गया। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा अभी भी शांत नही हुआ।जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पीट-पीट कर उसे मार डाला।इस मामले पर सोमवार को सिखों के सर्वोच्च धार्मिक निकाय शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने श्रीदरबार साहिब में हुए बेअदबी के लिए फांसी की सजा की मांग की।और कहा कि बेअदबी के लिए मौत की सजा हो।