कोरोना : रेलवे का बड़ा फैसला, सभी यात्री ट्रेनें अब 14 अप्रैल तक रद्द

कोरोना वायरस को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। लॉकडाउन के मद्देनजर सभी यात्री ट्रेनें अब 14 अप्रैल तक रद कर दी गई हैं। रेल मंत्रालय ने दी जानकारी। रेलवे बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए यह जानकारी दी। इससे पहले रेलवे बोर्ड की बैठक के बाद रेल मंत्रालय ने 22 मार्च मध्यरात्रि से 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद करने का फैसला किया था। आदेश में कहा गया था कि इस दौरान केवल मालगाड़ी ही चलेंगी। अभी भी मालगाड़‍यिं के आवागमन पर रोक नहीं लगाई गई है।