भारत में लॉन्च हुआ एक्शन गेम FAU-G, FAU-G को तीन भाषाओं में किया गया लॉन्च, ऐसे करें अपने मोबाइल में गेम को डाउनलोड

भारत में FAU-G गेम आखिरकार लॉन्च हो गया है. बेसब्री से इंतज़ार हो रहे इस गेम को nCORE गेमिंग नाम की भारतीय कंपनी ने बनाया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ये एक देसी एक्शन गेम है, जो सिंगल प्लेयर मोड के साथ आता है. फिलहाल इस गेम को सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए पेश किया गया है. लेकिन इस साल के अंत तक  इसे iOS वर्जन में भी पेश किया जा सकता है.

गेम को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कर रहे प्रमोट

गौरतलब है कि इस गेम को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार प्रमोट कर रहे हैं. एक्टर ने इस गेम का डाउनलोड लिंक भी शेयर किया है. अब इस गेम को गूगल प्ले पर डाउनलोड किया जा सकता है. बता दें कि इसे पहले पहले ही लॉन्च होना था, लेकिन इसे रिपब्लिक डे के तक के लिए टाल दिया गया था.

FAU-G को भारत में तीन भाषाओं में लॉन्च किया गया

इस गेम का साइज़ 460MB का है. भारत में FAU-G को भारत में तीन भाषाओं में लॉन्च किया गया है.FAUG गेम का साइज 460 MB का है.इस मोबाइल गेम में इन ऐप परचेज का भी ऑप्शन है. इसे फ्री डाउनलोड करके खेल सकते हैं. ये गेम फिलहाल अंग्रेजी के साथ हिंदी और तमिल भाषा में पेश किया गया है. डेवलपर्स का कहना है कि ये गेम जल्द ही दूसरी भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा.