UK और इटली में कोरोना के नए रूप से मचा हड़कंप, भारत में भी अलर्ट जारी, फिर लॉक हुआ लंदन,कई देशों ने ब्रिटेन के साथ उड़ाने रद्द की

ब्रिटेन में कोरोना के नए वायरस का रूप सामने आने के बाद विश्वभर में हड़कंप मचा हुआ है. ब्रिटेन के बाद अब इटली में इसके नये मरीज मिलने के कारण यूरोप के कई देशों ने ब्रिटेन के साथ उड़ाने रद्द कर दी है. वहीं ब्रिटेन में कोरोनावायरस के म्यूटेशन यानी रूप बदलने के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं और क्रिसमस के मौके पर सख्त पाबंदियां लगा दी गयी हैं.  ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार ने शनिवार को लंदन और देश के अन्य हिस्सों में फिर लॉकडाउन लागू कर दिया, क्योंकि इन इलाकों में यह नया वायरस तेजी से फैल रहा था। अचानक से बढ़ी संक्रमण दर के कारण बेल्जियम और नीदरलैंड ने रविवार को यूके से उड़ानें निलंबित कर दीं हैं

केजरीवाल और गहलोत ने ब्रिटेन की उड़ाने रद्द करने की मांग की

वहीं कोरोना के नए रुप सामने होने के बाद भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से अपील की है कि ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने यह अपील ब्रिटेन में कोरोना का नया रूप सामने आने के बाद की है। कोविड के इस रूप को सुपर स्प्रेडर माना जा रहा है।

ब्रिटेन की उड़ानों पर तुरंत रोक लगाई जाए: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘यूके में कोरोना के नए म्यूटेशन का पता चला है जो कि सुपर स्प्रेडर है। मैं केंद्र सरकार के अपील करता हूं कि यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए।’