झारखंड के खूंटी में PLFI का जोनल कमांडर ढेर, 15 लाख का इनामी था नक्सली जिदन गुड़िया

बड़ी खबर आ रही है झारखंड के खूंटी से, जहां नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पीएलएफआई का जोनल कमाडंर जिदन गुड़िया ढेर हो गया. पीएलएफआई के इस नक्सली पर 15 लाख का इनाम था. इसके साथ ही पीएलएफआई के दो-तीन सदस्यों को गोली लगने की खबर है. जिले के एसपी और एसडीपीओ समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. खूंटी के जंगल में घायल नक्सली को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेरेबंदी की गई है.

कोयंगसार में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

खूंटी जिले के मुरहू और बंदगांव की सीमा स्थित कोयंगसार में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गयी. इसमें पीएलएफआई का जोनल कमांडर जिदन गुड़िया मारा गया. बताया जाता है कि इस पर 15 लाख रुपये का इनाम था. इसे बड़ी सफलता मानी जा रही है