पटना में मिले कोरोना के 137 नए मामले, प्रदेश स्वास्थ विभाग की ओर से जारी अपडेट से हुआ खुलासा।

बिहार में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना के मामलों ने स्थानीय प्रशासन के साथ ही साथ बिहार सरकार की भी चिंताएं बढ़ा दी है। प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के नए मामलों को लेकर जारी किए गए नए अपडेट से यह पता चला है कि बिहार में एक दिन (6 जुलाई 2022) में कोविड-19 के 309 नए मामले सामने आए हैं। बिहार में मिले 309 नए मामलों में से सबसे ज्यादा मरीज बिहार की राजधानी पटना के हैं। पटना में बीते 24 घंटे में 137 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्‍यभर में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित आने से स्‍थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। जांच और बूस्‍टर डोज देने की प्रक्रिया में और तेजी लाई गई है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

आपको बता दें कि प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्‍या 1389 तक पहुंच गई है। बिहार में पिछले कुछ सप्‍ताह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। इससे राज्‍य सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन को अतिरिक्‍त सावधानी बरतने और कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। खासकर कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया है। इसके साथ ही योग्‍य लोगों को बूस्‍टर डोज देने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है।